जागरण संवाददाता, आगरा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम मार्च के दूसरे सप्ताह से एमजी रोड पर एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक बनाने का काम शुरू कर देगी। यह कार्य 13 से 15 माह में पूरा होगा। डिवाइडर के ठीक ऊपर से होकर ट्रैक का निर्माण होगा। 18 मीटर चौड़ी रोड में आठ मीटर के हिस्से पर बैरीकेडिंग की जाएगी। कई कट बंद किए जाएंगे और फुटपाथ को तोड़कर दो पहिया वाहनों के लिए रास्ता बनेगा।

30 KM होगा शहर में मेट्रो का ट्रैक

  • शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा।
  • पहला कारिडोर 14 और दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा।
  • दूसरा कारिडार आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक एलीवेटेड होगा।
  • यह भूमि से सात मीटर की ऊंचाई पर बनेगा।

यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि भगवान टाकीज चौराहा से सदर बाजार चौराहा तक एमजी रोड की लंबाई साढ़े छह किमी है। दोनों तरफ की रोड की चौड़ाई नौ-नौ मीटर है। मेट्रो के पिलरों के निर्माण के लिए दोनों तरफ की चार-चार मीटर रोड पर बैरीकेडिंग की जाएगी। कई जगहों पर फुटपाथ को तोड़ दिया जाएगा। जरूरत के हिसाब से एमजी रोड के सभी कट बंद किए जाएंगे।

नगर निगम सहित अन्य से मांगा नक्शा

यूपीएमआरसी ने नगर निगम, जलकल विभाग, लोक निर्माण विभाग, एडीए, जल निगम, बीएसएनएल, ग्रीन गैस कंपनी, टोरेंट पावर आदि से एमजी रोड पर जो भी यूटिलिटी हैं, उसे लेकर नक्शा मांगा है। जिससे खोदाई के दौरान किसी भी तरीके की कोई दिक्कत न आए।

 

एमजी रोड पर एलीवेटेड मेट्रो का कार्य मार्च में शुरू होगा। इससे पूर्व स्ट्रीट लाइट के पोल सहित अन्य को हटाया जाएगा। पंचानन मिश्र, उप महाप्रबंधक जनसंपर्क, आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट

 

वाहनों का दबाव कम होने से नहीं लगेगा जाम

एमजी रोड पर हर दिन हजारों की संख्या में वाहन चलते हैं। मेट्रो के निर्माण के चलते यूपीएमआरसी ने यातायात पुलिस से वाहनों का दबाव कम करने की मांग की है। इस माह पुलिस-प्रशासन और यूपीएमआरसी की बैठक होने जा रही है। एमजी रोड-2 के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है क्योंकि एमजी रोड के किनारे डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूल-कालेज हैं।