रविवार रात घने कोहरे के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा से लखनऊ की ओर जा रही सवारियों से भरी बस एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। ट्रक के पीछे की ओर टक्कर मारने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई और एक्सप्रेस वे से 25 फुट नीचे सर्विस रोड पर जाकर गिरी।

हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीखपुकार मच गई।बस मे बैठी दस सवारियां घायल हो गई।जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।

कृष्णा ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। बस में 40 सवारियां बैठी हुई थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 14 के पास बस पहुंची थी। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण बस चालक एक्सप्रेस-वे के किनारे खडे ट्रक को सही समय पर देख नहीं पाया। बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

 

टक्कर लगते ही बस मे चीखपुकार मच गई। बस पलट कर सर्विस रोड पर गिरी। ऊंचाई से गिरने के कारण तेज आवाज हुई। हादसे में दस सवारियां घायल हो गई। धमाके की आवाज पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

 

एसीपी गिरीश कुमार, इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ,यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी टीम के साथ पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। अन्य सवारियों को दूसरी बस में बैठा कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। हादसे में बचने के बाद सवारियों ने राहत की सांस ली है।