Agra Accident News: आगरा नेशनल हाईवे पर कोहरे का कहर, बस-ट्रक समेत तीन वाहन टकराए, हादसे में कई लोग घायल
Agra News In Hindi राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे में बस-ट्रक समेत तीन वाहन टकरा गए। इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। फिरोजाबाद से आगरा रही प्राइवेट बस के चालक को कोहरे के चलते आगे जा रहा ट्रक नहीं दिखा वह पीछे से उसमें घुस गई। बस के पीछे आ रही दो कार एक के बाद पीछे से टकरा गईं।
HIGHLIGHTS
- कोहरे के चलते आगे जाते ट्रक में घुसी
- एत्मादपुर के भागूपुर की घटना, फिरोजाबाद से आ रही थी बस
जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा में एत्मादपुर के भागूपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह साढ़े सात बजे कोहरे के चलते तीन वाहन आपस में टकरा गए। फिरोजाबाद से आगरा रही प्राइवेट बस के चालक को कोहरे के चलते आगे जा रहा ट्रक नहीं दिखा, वह पीछे से उसमें घुस गई।
हादसे में कई सवारियां मामूली घायल हो गईं। बस के पीछे आ रही दो कार एक के बाद पीछे से टकरा गईं। बस की सवारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कारों में सवार लोग घायल नहीं हुए।
सड़क पर था सुबह घना कोहरा
घटना सोमवार सुबह साढ़े सात बजे की है। फिरोजाबाद से प्राइवेट बस सवारियों को लेकर आगरा की ओर आ रही थी। बस में 25 से अधिक सवारियां थीं। घने कोहरे के कारण एत्मादपुर के नगला रामबख्श पर चालक को आगे जाता ट्रक नहीं दिखा। बस पीछे से ट्रक में घुस गई। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सवारियां बाहर निकल रही थीं, इसी दौरान बस के पीछे आती कार उससे टकरा गई। पांच मिनट बाद ही एक और कार उससे टकरा गई।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सवारियाें को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गई। वहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद सवारियां चली गईं। वहीं, दोनों कार सवार लोगों में कोई घायल नहीं हुआ है। कारों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।