सोलन में अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। यह कार्रवाई एसडीएम सोलन पूनम बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें उन शहर वासियों के ज़मीनों को नापा गया जिन लोगों ने अपने मकान का निर्माण करते हुए सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर लिया था। साथ यह भी देखा गया कि किस भवन मालिक ने कितना अतिक्रमण किया है इस बारे में चार्ट तैयार किया गया। इस के बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाएगा और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जाएंगे। अगर दिए गए समय पर यह अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम सोलन पूनम बंसल ने बताया कि समय समय पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और संबंधित विभागों द्वारा कार्रवाई अम्ल में लाई जाती है। आज भी सोलन के विभिन्न क्षेत्रों से शिकायत के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई गई। इन क्षेत्रों में बेहद अधिक ट्रेफिक जाम की स्थिति भी उत्तपन हो रही थी। तो मौके पर पाया गया कि कुछ व्यवसायियों ने अतिक्रमण किया हुआ था। उन्हें नोटिस दिए जा रहे है और उन्हें अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए है अगर वह समय रहते यह अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।