बरसों के इंतज़ार के बाद नालागढ़ सरकारी अस्पताल में शुरू हुआ अल्ट्रा साउंड

नालागढ़ व आस पास के मरीज़ों को अब नहीं जाना पड़ेगा प्राइवेट अस्पताल
रेडियोलॉजिस्ट के साथ-साथ नई अल्ट्रा साउंड मशीन की भी मिलेगी सुविधा

एंकर : नालागढ़ सिविल अस्पताल में पिछले कई सालों से अल्ट्रा साउंड की सुविधा मरीज़ों को नहीं मिल रही थी रोज़ाना नालागढ़ व आस पास के लगते गाँवों से तक़रीबन 1000 से ज़्यादा मरीज़ अस्पताल में अपना इलाज करवाने आते है जिसमे ज़्यादातर गर्भवती महिलायें अपना इलाज करवाने आती है उन्हें अल्ट्रा साउंड करवाने के लिए निजी अस्पतालों का रुख महंगे दामों पर करवाना पड़ता था आपको बता दें कुछ सालों तक अल्ट्रा साउंड की मशीन ना होने के कारण अस्पताल में अल्ट्रा साउंड नहीं होते थे उसके बाद मशीन आने के बाद रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण अल्ट्रा साउंड अस्पताल में बंद हो गये। मरीज़ों को महँगे दामों में प्राइवेट अस्पताल में जाकर अल्ट्रा साउंड करवाने पड़ते थे मीडिया में कई बार इसके लिए आवाज़ भी उठाई और हेल्थ मिनिस्टर व मुख्य मंत्री के समक्ष इस समस्या को रखा अब कई सालों का इंतज़ार ख़त्म हो गया है अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर डॉक्टर योगेश ने अपना पदभार सम्भाल लिया है और नालागढ़ सरकारी अस्पताल में एक नई अल्ट्रा साउंड मशीन भी इंस्टॉल कर दी गई है नालागढ़ सरकारी अस्पताल में अब दो अल्ट्रा साउंड की मशीन हो गई है और मरीज़ों को अल्ट्रा साउंड की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।

रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर योगेश ने बताया कि अस्पताल में उन्होंने पदभार सम्भाल लिया है और नई मशीन भी लगा दी गई है अब गर्भवती महिलाओं के अलावा अन्य मरीज़ों के अल्ट्रा साउंड नालागढ़ सरकारी अस्पताल में करने शुरू कर दिये है।

कार्यवाहक बीएमओ डॉक्टर सहयोग गुप्ता ने बताया कि रेडियो लॉजिस्ट के डॉक्टर अस्पताल में आ गये है और नयी तकनीक की मशीन भी लगा दी है अब मरिज़ो को कही और जाने की ज़रूरत नहीं है सभी सुविधाएँ सरकारी अस्पताल में ही उपलब्ध है।