Google Gmail: मेल टाइप करने के बाद ऐसे करें शेड्यूल, सही टाइम पर अपने आप हो जाएगा सेंड
आपको भी कभी किसी मेल को टाइप करने के साथ तुरंत न भेजने या कुछ देर रुक कर भेजने की जरूरत हुई होगी। ऐसी स्थिति में आप मेल को ड्रॉफ्ट कर रखने के ऑप्शन पर जाते होंगे। हालांकि कैसा हो अगर मेल टाइप करने के बाद सेंड करने की परेशानी से ही छुटकारा मिल जाए। Gmail पर मेल को शेड्यूल कर सकते हैं।
गूगल की पॉपुलर ईमेल सर्विस जीमेल (Google Gmail) का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है।
आपको भी कभी किसी मेल को टाइप करने के साथ तुरंत न भेजने या कुछ देर रुक कर भेजने की जरूरत हुई होगी। ऐसी स्थिति में आप मेल को ड्रॉफ्ट कर रखने के ऑप्शन पर जाते होंगे
हालांकि, कैसा हो अगर मेल टाइप करने के बाद सेंड करने की परेशानी से ही छुटकारा मिल जाए।
मेल को सही समय पर ऐसे भेजें
मेल को टाइप कर इसे तुंरत न भेज कर एक दूसरे समय पर सेंड किया जा सकता है। जीमेल पर मेल को शेड्यूल करने की सुविधा के साथ ऐसा किया जा सकता है। इस आर्टिकल में जीमेल पर मेल को शेड्यूल करने का ही पूरा प्रोसेस बता रहे हैं-