किसान आंदोलन से एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन नालागढ़ के बाद अब ट्रक यूनियन सोलन के ट्रक भी आज तक तो लेट सोलन पहुंच रहे थे परंतु जो भी रो मेटीरियल अब दिल्ली से लोड हो रहा है, वह सोलन नहीं पहुंच पा रहा है अगर पहुंच भी रहा है ,, किसान आंदोलन के चलते अब रेट भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है जो सामान 200 का आ रहा था अब वह 300 का मिल रहा है ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट सोलन से अनिल का कहना है कि कल तक तो सभी ट्रक सोलन पहुंच चुके थे परंतु आज ट्रैकों का चंडीगढ़ तक ही पहुंच पाना मुश्किल हो चुका है ट्रक ऑपरेटर अन्य राज्यों से रॉ मैटेरियल लाने का प्रयास तो कर रहे हैं परंतु किसान आंदोलन का प्रभाव इस पर साफ नजर आ रहा है,,,
उनका कहना है कि रॉ मैटेरियल समय पर नहीं पहुंचने के कारण मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों भी परेशान हो चुकी है और उनका भी नुकसान हो रहा है कल तक तो जो मॉल लोड हो चुका था वह सारी गाड़ियां तो बहादुरगढ़ होते हुए लॉन्ग रूट से पहुंच चुकी थी परंतु अभी आगामी दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है,, जिसके चलते उद्योगपतियों और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का भी खासा नुकसान हो रहा है।