चॉक बाजार में लगी रेड़िया हटने के बाद चॉक बाजार बना मिनी पार्किंग

चौक बाजार सोलन में बीते कुछ  दिनों पहले दो व्यापारियों के बीच हाथापाई के बाद उनकी रेड़ियो को तो  वहां से हटा दिया गया था परंतु चौक बाजार उसके  बाद मिनी पार्किंग में  तब्दील हो चुका है स्थानीय  दुकानदारों का कहना है  कि यहां लगी रेडियों के  मालिक आए दिन आपस में लड़ते झगड़ते रहते है  जिसके चलते साथ लगते दुकानदार इन दोनो व्यापारियों से तंग आ चुके है साथ लगते दुकानदार बाबू राम चौहान का कहना है की इन दिनों रेडियो को यहां से हमेशा के लिए हटा देना चाहिए अभी कुछ समय के लिए रेडिया तो यहां से हट गई है परंतु चॉक बाजार अब मिनी पार्किंग बन गया है बाइक ,स्कूटी चालक अपने वाहन यहां खड़े करके निकल जाते है जिसके चलते कई बार चौक बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है अगर बाजार में कोई आगजनी की घटना सामने आ जाए तो कैसे अग्निशमन विभाग अपनी गाडियां यहां से निकलेगा और इस तरह सड़क पर खड़े वाहन शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लगा रहे है। पुलिस विभाग को इस बारे में भी सोचना चाहिए ओर यहां लगे वाहनों को यहां से हटवा कर एक होम गार्ड को यहां तैनात करना चाहिए।