सेब के नुकसान के बाद आम-किन्नू का नुकसान करने कांगड़ा पहुंचे आनंद शर्मा, आयात कर में WTO की ट्रीटी पर शर्मा के सुंदर हस्ताक्षर : संदीपनि

लोकसभा चुनाव के दौर में हिमाचल में सेब का मुद्दा लगातार चर्चाओं में है. कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर सेब का आयात कर घटा कर प्रदेश के बागवानों से वादा खिलाफी का आरोप लगा रही है. इसको लेकर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता संदीपनि भारद्वाज ने जवाबी हमला किया है.संदीपनि ने आनंद शर्मा पर निशाना साधा. संदीपनि ने कहा कि शिमला में सेब का नुकसान करने के बाद अब आनंद शर्मा आम और किन्नू का नुकसान करने कांगड़ा चले गए हैं। उन्होंने कहा कि विश्व व्यापार संगठन की जिस ट्रीटी के तहत सब पर आयात कर 50 फ़ीसदी से ज्यादा नहीं बढ़ाया जा सकता उसे पर आनंद शर्मा के सुंदर हस्ताक्षर है.

संदीपनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी से पर आयात कर को 100% करने की बात नहीं कही थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सब का 100% अल्टरनेट विकसित करने की बात कही थी. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण सैंज पराला में पैक्टन तैयार किया जाना है. इस दौरान संदीपनि ने विक्रमादित्य सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके पास केवल उन्हीं 20 लोगों का समर्थन है जो इन दोनों CPIM नेता राकेश सिंघा के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी धर्मपत्नी भी प्रधानमंत्री मोदी को वोट देगी क्योंकि उनको उज्जवला योजना के तहत गैस मिला है. इस दौरान संदीपनि ने MIS के मुद्दे पर भी वर्तमान प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार पहले MIS के तहत बागवानों का 80 करोड रुपए अदा करें. MIS बंद किए जाने को लेकर बागवानी मंत्री के दिए गए बयान संदीपनि ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि MIS बंद करने को लेकर बागवानी मंत्री इसकी अधिसूचना दिखाएं।