राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आपदा के बाद फिर चालु की गई सड़क किनारे लगी लाइटें

After the disaster on the National Highway, roadside lights were switched on again.

पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण सनवारा टोल प्लाज़ा के आस पास काफी नुक्सान देखने को मिला था। कई व्यवसायिक भवन इस आपदा के कारण तहस नहस हो गए थे। जो आज तक नहीं बन पाए है। वही इसी दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लगी बिजली की लाइटें भी खराब पड़ी थी। जिसकी वजह से आने जाने वाले पर्यटकों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था। आस पास के गाँव के लोग भी इस की वजह से काफी परेशानी झेल रहे थे। उनकी मांग थी कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लगी लाइटों को जल्द ठीक कर यहाँ छाए अँधेरे को दूर किया जाए। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी घटनाओं को टाला जा सके। आज इसकी रिपेयर का काम आरम्भ हो गया है।

अधिक जानकारी देते हुए जीआर इंफ्रा के सीनियर इलेक्ट्रिशियन शुभम कचोरी ने बताया कि काफी समय से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर टोल प्लाज़ा के समय लाइटें बंद पड़ी थी। जिसकी वजह से लोगों को बेहद दिक्क्तें हो रही थी। इस लिए उनके द्वारा आज लाइटें ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। आज करीबन 45 लाइटों को चालु कर दिया गया है। सनवारा टोल प्लाज़ा के समीप करीबन एक किलोमीटर में यह लाइटें ठीक की गई है। जल्द सभी लाइटें ठीक कर दी जाएगी