लाखों खर्च कर आदमी से कुत्ता बना जापानी शख़्स ट्रॉली में घूमने निकला, फ़ैन्स के साथ ली सेल्फ़ी

जापान का एक डॉग लवर कुछ दिनों पहले काफ़ी वायरल हुआ था. इस शख़्स ने £12,000 (लगभग 12.7 लाख) खर्च करके खुद को ‘कुत्ता’ बना लिया था. शख़्स ने Collie प्रजाति के कुत्ते का कॉस्ट्यूम बनवाया और उसे पहनकर घूमने-फिरने लगा. अब ये शख़्स ट्रॉली में बैठकर टोक्यो की सड़कों पर घूमता नज़र आया.

ट्रॉली में बैठकर घूमने निकला ‘कुत्ता’ बना इंसान

Japanese man turned dog roams around in trolley takes selfies with fans Daily Mail

Daily Mail की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में ‘Toco’ ने £12,000 खर्च करके Collie प्रजाति के डॉग का कॉस्ट्यूम बनवाया. वो इंसान के बजाए कुत्ते की तरह रहकर ज़िन्दगी बिताना चाहता था. लाखों खर्च करने के बाद उसके ‘जानवर जैसे’ दिखने का सपना पूरा हुआ.

एक साल से ‘Toco’ को जापान की सड़कों पर कुत्ते का कॉस्ट्यूम पहनकर टहलते देखा गया. अब वो ट्रॉली में बैठकर सड़कों पर घूमता-फिरता नज़र आया. एक दोस्त उसकी ट्रॉली खिंचती दिखी.

लोगों से बेली रब्स लिए

Japanese man turned dog roams around in trolley takes selfies with fans Daily Mail

कुत्तों को बेली रब्स यानि अगर उनका कोई पेट सहलाए तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है. ‘Toco’ भी शहर की सड़कों पर दूसरे इंसानों से बेली रब्स लेता नज़र आया.

बता दें कि जुलाई 2023 में ‘Toco’ चारों पंजों पर घूमते देखा गया था. वो अपने यूट्यूब सबस्क्राइबर्स के लिए कुत्ते जैसी हरकतें करता है और वीडियोज़ बनाता है. उसका कहना है कि वो अब इंसान नहीं बना रहना चाहता और जानवर बनना चाहता है.

फ़ैन्स लेते हैं सेल्फ़ी

Japanese man turned dog roams around in trolley takes selfies with fans Daily Mail

‘Toco’ को देखकर लोग भी काफ़ी खुश होते हैं. वो जहां जाता है लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. कोई उसकी फ़ोटो लेना चाहता है तो कोई उसे बेली रब्स देना चाहता है. उसकी फ़ैन फ़ोलोइंग भी बढ़ती ही जा रही है. फ़ैन्स भी ‘Toco’ के साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए काफ़ी उत्सुक रहते हैं. नाम और शौहरत मिलने के बावजूद वो अपना कॉस्ट्यूम निकालने को तैयार नहीं है.

बचपन से जानवर बनना चाहता था

Japanese man turned dog roams around in trolley takes selfies with fans SCMP

मीडिया से बात-चीत के दौरान ‘Toco’ ने बताया कि वो बचपन से ही जानवर बनना चाहता था. उसका कहना है कि वो इंसानी चेहरे के पीछे अपनी पहचान छिपाए रखता था क्योंकि वो नहीं चाहता था कि कोई उसे जज करें.

‘Toco’ ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि लोगों को मेरी हॉबीज़ के बारे में पता चले. खासतौर पर उन्हें जिनके साथ में काम करता हूं. उन्हें ये अजीब लगता है कि मैं कुत्ता बनना चाहता हूं. इसी वजह से मैं अपना असली चेहरा नहीं दिखाता.’

डॉग लवर का ये भी कहना है कि वो अपने इस शौक के बारे में अपने दोस्तों से भी बात नहीं करते. ‘Toco’ को वो सब करना पसंद है जो कुत्ते करते हैं.