ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर सोलन के अधिवक्ताओं ने देशभक्ति की भावना के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा भाजपा लीगल सेल के अध्यक्ष देश गौतम की अगुवाई में आयोजित की गई। यात्रा के दौरान अधिवक्ताओं ने हाथों में तिरंगा थामे “भारत माता की जय” और वंदे मातरम् जैसे राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए। शहरवासियों ने भी इस देशभक्ति के जश्न में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
देश गौतम ने इस अवसर पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सेना की वीरता और केंद्र सरकार के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब दिया है, जिससे देश की नारी गरिमा, सुरक्षा और सम्मान की रक्षा हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद प्रस्ताव भी भेजा। अधिवक्ताओं ने इस अभियान को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कदम बताया जो हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है।
बाइट भाजपा लीगल सेल के अध्यक्ष देश गौतम