सोलन शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम दिन प्रतिदिन अब जोर पकड़ती जा रही है, बीते 1 महीने से शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर लगातार प्रशासन कार्यवाही अमल में ला रहा है। पहले प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने ओल्ड डीसी ऑफिस से शामती तक अवैध कब्जों को हटाया ,अब यह मुहिम टैंक रोड पर पहुंच चुकी है। जब से अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम सोलन ने मोर्चा संभाला है तब से लगता है कि प्रशासनिक अधिकारियों की टीम अवैध कब्जों को हटाकर ही मानेगी, अब तो शहर वासी भी प्रशासनिक अधिकारियों की इस मुहिम में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
एसडीएम सोलन ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हमारी यह मुहिम सेर सोलन में पहुंची है यहां रोड काफी तंग हो चुका था, जिसके चलते यहां जाम जैसी स्थिति बनी रहती थी अब यहां पर अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है ताकि सड़क खुल सके और शहर वासियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके साथ ही शहर में पैदल चलने के लिए रास्ते का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा उसके लिए भी बजट का प्रावधान किया जा रहा है जब शहर अतिक्रमण मुक्त होगा तो शहर की सुंदरता भी बरकरार रहेगी।