राष्ट्रीय राजमार्ग NH 707 पर कार्य कर रही कंपनियों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

Administration took action against companies working on National Highway NH 707

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पैकेज तीन का कार्य कर रही एचईएस इंफ्रा कम्पनी पर प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कारवाही अम्ल में लाई है । सोमवार शाम को एसडीएम शिलाई सुरेंद्र मोहन के नेतृत्व में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया।   दरअसल केंद्र सरकार ने 5 वर्ष पूर्व देश के लिए तीन ग्रीन कॉरिडोर स्वीकृत किए थे। जिस से पांवटा साहिब गुम्मा नेशनल हाईवे 707 भी ग्रीन कॉरिडोर स्वीकृत हुआ था।  इस प्रोजेक्ट को मार्च 2024 तक पूरा किया जाना था। फेस दो और फेस तीन की कपनियों ने काम में भारी देरी के चलते यह प्रोजेक्ट एक से दो साल और लटक गया है। हिमाचल प्रदेश राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के ड्रीम प्रोजेक्ट को भी झटका दिया है। फेस दो के बाद अब फेस तीन का काम कर रही एचईएस इंफ्रा कंपनी की सबलेट कम्पनी रुधनव के तीन क्रशर, मिक्सचर प्लांट व आरएमसी प्लांट सील कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा एक क्रशर लगाने की परमिशन ली गई, इसकी आड़ में कंपनी ने तीन क्रशर प्लांट लगाए। इसके साथ ही आरएमसी प्लांट लगाने की परमिशन किसी और स्थान की ली गई तथा इसे लगाया गया किसी और स्थान पर । इसके साथ ही मिक्सचर प्लांट लगाने परमिशन ही नहीं ली गई थी।  एनजीटी के आदेशों पर राज्य पॉल्यूशन बोर्ड ने यह कार्यवाही की है। विदित रहे कि इस से पहले शुक्रवार को भी फेस दो का कार्य कर रही आरजीवी कंपनी के क्रशर तथा मिक्सर प्लांट को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने सील कर दिया था।