सोलन शहर अतिक्रमण मुक्त हो सके इसको लेकर लगातार प्रशासन मुहिम के तहत शहर में कार्य कर रहा है पिछले साल दिसंबर माह से शहर में अवैध कब्जे हटाने की मुहिम शहर में शुरू की गई थी। वहीं अब यह मुहिम शहर के शामती, डमरोग रोड,शहर के बाजारों और माल रोड पर प्रशासन द्वारा की जा चुकी है।
मंगलवार को प्रशासन की टीमें शहर के शूलिनी रोड़ पर पहुंची है जहां पर डीसी रेजिडेंस तक अवैध कब्जों की पहचान कर उन्हें हटाया जा रहा है और जो लोग अवैध कब्जे नहीं हटाएंगे उसको लेकर प्रशासन खुद कार्रवाई करेगी।
हालांकि लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे दो दिनों के भीतर जो अवैध कब्जे उनके द्वारा किए गए हैं उन्हें हटा ले वरना प्रशासन इसको लेकर खुद कार्रवाई करेगा।
एसडीएम सोलन डॉक्टर पूनम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के शूलिनी मंदिर रोड पर डीसी रेजिडेंस तक जाम की समस्या अक्सर देखने को मिलती है यहां पर रोड संकरा होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि यहां पर अवैध कब्जों की पहचान प्रशासन की ओर से की जा रही है और उन्हें हटाया जा रहा है लोगों से भी आग्रह किया जा रहा है कि इसे यहां में हटा लें।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में शूलिनी मेला आने वाला है ऐसे में यहां पर लोगों की भारी संख्या देखने को मिलती है यहां पर जाम जैसी समस्या ना हो और लोगों को भी पैदल चलने में परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए अब अवैध कब्जों की पहचान कर इसे यहां से हटाया जा रहा है।