आपदा में अवसर तलाश रहे खनन माफिया पर प्रशासन-विभाग की स्ट्राइक

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की बल्ह घाटी (Balh Valley) में खड्डों और नालों में बहकर आए करोड़ों के रेत पर खनन माफिया (mining mafia) की नजर है। माफिया द्वारा क्षेत्र के सलवाहण, गागल, भडयाल, सेरी, कंसा, रत्ती और कई अन्य स्थानों पर जेसीबी लगा रातोंरात रेत एकत्र कर लिया गया था। कई जगह तो लाखों रुपए तक का रेत भी बेच डाला गया था। लेकिन इसकी भनक लगते ही एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी और खनन विभाग ने कई स्थानों पर खनन माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) की है।

इसके तहत बल्ह क्षेत्र के भडयाल स्कूल के मैदान में इकट्ठा हुए रेत को 45 लाख रुपए में विभाग द्वारा नीलाम (Auction) कर दिया है। वहीं, क्षेत्र के सलवाहण व अन्य स्थानों पर लगे रेत के ढेरों को भी खनन विभाग ने कब्जे में लिया है। अब विभिन्न स्थानों पर इकट्ठा हुए रेट की नियम अनुसार सरकारी बोली लगाकर नीलामी की जाएगी। खनन विभाग खड्डों और नालों की वीडियोग्राफी करवा रहा है।

बता दें कि बाढ़ से कई स्थानों पर चार से पांच फीट तक रेत जमा हुआ है। भड़याल में भी लोगों ने घरों और खेतों से रेत एकत्र कर उसे बेचना शुरू कर दिया था।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

प्रशासन ने रेत इकट्ठा करने और बेचने पर पाबंदी लगा दी है। प्रशासन ने पुलिस, वन विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों को भी खनिज संपदा पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।