डानी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक दाईत्व का निर्वाहन करते हुए शुक्रवार को दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट को शव वाहन भेंट किया गया।इस अवसर पर एसीसी अडानी सीमेंट बरमाणा से संदीप कुमार चीफ प्लांट मैनेजर एसीसी अडानी सीमेंट ,हितेंद्र कपूर सीएसआर हेड अडानी फाउंडेशन गागल,पदमनाभ शर्मा एचआर हेड एसीसी अडानी सीमेंट गागल बरमाणा सहित जिला बिलासपुर और मंडी के पंचायत प्रतिनिधियों ने ने संस्थान में उपस्थिति दर्ज की। चीफ प्लांट मैनेजर संदीप कुमार ने शव वाहन की चाबियां संस्थान के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा को देते हुए शव वाहन उन्हें भेंट किया।
संस्थान के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष अरुण प्रकाश आर्य व अन्य पदाधिकारियों ने अडानी फाउंडेशन का शव वाहन भेंट करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण प्रकाश आर्य ने बताया कि संस्थान द्वारा शव वाहन की आवश्यकता को देखते हुए इसकी मांग उपायुक्त बिलासपुर के समक्ष रखी थी ।जिसके उपरांत ज़िला प्रशासन बिलासपुर द्वारा एसीसी अडानी सीमेंट बरमाणा से वाहन भेंट करने को लेकर पत्राचार किया गया।जिसके बाद अब शुक्रवार को अडानी फाउंडेशन द्वारा इस मांग को पूरा किया गया है।मांग के पूरा होने से अब जिला बिलासपुर और मंडी के तीन श्मशानघाटों बिलासपुर के रामबाग मुक्ति धाम,मंडी के अलसू और डैहर मुक्ति धाम पर अंतिम क्रिया हेतु निर्भर क्षेत्र की लगभग दो दर्जन पंचायतों के लोगों के लिए किसी की मृत्यु होने उपरांत शमशानघाट तक की अंतिम यात्रा के लिए संस्थान द्वारा शव वाहन की निशुल्क व निस्वार्थ सेवा दी जाएगी।
इस सौगात के लिए उन्होंने उपायुक्त बिलासपुर सहित अडानी फाउंडेशन के दिल की गहराइयों से धन्यवाद व्यक्त किया है। इस अवसर पर जिला बिलासपुर और जिला मंडी के पंचायत प्रतिनिधि व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।