सब्जियों और फलों पर कैमिकल लगाया तो होगी कार्रवाई

Action will be taken if chemicals are applied on vegetables and fruits

खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन   की नज़रे अब बाज़ार में बिकने वाली सब्जियों और फलों  पर है।  उनका मानना है कि  बाज़ार में कुछ लालची व्यक्ति पैसा कमाने के चक्कर में शहर वासियों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ कर सकते है।  इस लिए उनका विभाग समय समय पर सब्जी फल विक्रेताओं के सैम्पल लेता है।  ताकि कोई भी व्यापारी किसी भी तरह से कोई गड़बड़ी न कर सके।  यह जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन के सहायक आयुक्त अरुण चौहान  ने मीडिया को दी।
अधिक जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन के सहायक आयुक्त अरुण चौहान ने बताया कि कुनिहार और अर्की से  सब्जियों और फलों  के सैम्पल लिए गए है।  लिए गए सैम्पलों को टेस्टिंग के लिए आगे भेज दिया गया है।  वहीँ उन्होंने बताया कि या सैम्पल इस लिए लिए जाते है ताकी फलों को दुकानदार कैमिकल के माध्यम से पकाने की कोशिश करते है। जो उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।  वहीँ सब्जियों में भी कैमिकल ने मिलाया गया हो इसके लिए विभाग कार्रवाई अमल में लाता है