महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 26 लोगों की जिन्दा जलने से मौत हो गई। घटना रात करीब 1.35 बजे की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागपुर से मुंबई की ओर जा रही बस बुलढाणा के सिंदखेड़ में राजा शहर के समीप समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे (Samruddhi Mahamarg Expressway) पर हादसाग्रस्त हो गई। बारिश के कारण बस फिसल गई। जिसके कारण बस का डीजल टैंक फट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और खंभे से टकराते हुए बस डिवाइडर से जा भिड़ी, जिससे बस में तुरंत आग लग गई।
हादसे में 26 लोगों की जलने से मौत हो गई, जबकि 8 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि समृद्धि महामार्ग पर अब तक का यह सबसे बड़ा हादसा है। बस में 30 यात्री सवार बताए जा रहे थे। बस नागपुर से पुणे जा रही थी। बुलढाणा के एडीएम ने बताया कि बुलढाना बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है।
उधर, शिंदे सरकार (shinde government) ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस घटनास्थल पर जाएंगे।