परवाणु के पास कामली में हादसा, बारिश के चलते धंसी जमीन, गाड़ी 200 फुट खाई में गिरी l सोलन

परवाणु से सटे कामली क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। लगातार हो रही बारिश के बीच एक गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 से 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे का कारण सड़क किनारे की मिट्टी का धंसना बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, गाड़ी में दो लोग सवार थे। जैसे ही वे कामली के पास पहुंचे, उनमें से एक को बाथरूम जाने की जरूरत महसूस हुई। गाड़ी को सड़क किनारे साइड में लगाने के दौरान अचानक जमीन धंस गई और देखते ही देखते वाहन गहरी खाई में समा गया।गनीमत रही कि दोनों सवारियों को केवल हल्की चोटें आई हैं और किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है। आज सुबह क्रेन की सहायता से वाहन को खाई से निकाला गया।वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के लिए चेतावनी है कि बरसात के मौसम में सड़कों की हालत और किनारों की मजबूती को लेकर तुरंत कदम उठाए जाएं, वरना अगली बार इतनी किस्मत हर किसी की नहीं होगी।