अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा छात्रावासों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रति कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। इकाई अध्यक्ष करण भटनागर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ है, जिसमे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय भी अछूता नहीं रहा है।
विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन के पीछे भी भूस्खलन की घटना सामने आई है, जिसका मलबा छात्रावासों के मार्ग में जाकर इक्कठा हुआ है। आवाजाही बिलकुल बंद हो गई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण छात्रावासों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
विद्यार्थी परिषद ने प्रति कुलपति के समक्ष यह मांग रखी है कि छात्रावासों में जल्द से जल्द पानी की उचित व्यवस्था की जाए। हॉस्टल के मार्ग में मलबा होने के कारण आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई है। अतः विद्यार्थी परिषद ने यह मांग की है कि अवरुद्ध मार्ग में पड़े मलबे को जल्द से जल्द हटाया जाए, ताकि आवाजाही फिर से शुरू हो सके।