छात्रों को धमकाने पर ABVP ने महाविद्यालय प्रशासन को दिया ज्ञापन, सख्त कार्रवाई की मांग

ABVP submits memorandum to college administration on threatening students, demands strict action

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर के प्रधानाचार्य को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। इसमें महाविद्यालय के कुछ छात्रों पर अपने सहपाठियों को धमकाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

ABVP के इकाई अध्यक्ष आयुष भारद्वाज द्वारा दिए गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि कला स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्रों को धमकाने और झूठे आरोप लगाने की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि एक छात्र को इस कदर प्रताड़ित किया गया कि उसकी पढ़ाई और मानसिक स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। ज्ञापन में शिकायत मैं दो छात्रों का  नाम सामने आया है। ABVP ने कॉलेज प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

ABVP ने चेतावनी दी है कि यदि छात्रों को न्याय नहीं मिला, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेंगे।

इस घटना को लेकर कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि इस मामले पर कड़ा संज्ञान लिया जायेगा।