उनकी नियुक्ति पर अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है। वहीं, महासचिव पद के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। इस मौके पर अभिषेक ठाकुर की टीम उत्साहित नजर आई और सभी ने एकजुट होकर अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा और किसी को भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी।जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कहा कि पूरी टीम मिलकर अधिवक्ताओं की बेहतरी के लिए कार्य करेगी और सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। अभिषेक ठाकुर ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और सहयोग की अपील की। बार एसोसिएशन में इस नई टीम से अधिवक्ताओं को काफी उम्मीदें हैं।बाइट जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्षअभिषेक ठाकुर