विश्व शीतकालीन स्पेशल ओलंपिक गेम्स 2025 में सोलन जिले के अभिषेक और रिया ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रयास संस्था के अभिषेक ने अल्पाइन स्कीइंग में तीन रजत पदक जीते, जबकि गणपति संस्था की रिया ने फ्लोर बॉल में कांस्य पदक हासिल किया। इन उपलब्धियों के सम्मान में सोलन में भव्य समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक हिमाचल की उपाध्यक्ष रशिमधर सूद, सचिव राधिका कपूर और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में एडीसी सोलन राहुल जैन न दोनों खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अभिषेक और रिया जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की सफलता से प्रदेश के अन्य विशेष खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी
अभिषेक और रिया ने कहा कि इस सम्मान से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे