सिरमौर के अभिजीत ने चंडीगढ़ में हिमाचल का नाम किया रौशनअभिजीत ठाकुर ने जीता चंडीगढ़ फेंसिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल।

अब अभिजीत की सिलेक्शन स्कूल नेशनल मैं हो चुकी है जो कि जम्मू में आयोजित होगी। अभिजीत सेक्टर -19 मॉडल चंडीगढ़ का छात्र है अभी 12वीं कक्षा में है अभिजीत पिछले 2 साल से तलवारबाजी की तैयारी कर रहा है। वह तलवारबाजी का प्रशिक्षण अपने बड़े भाई विश्वजीत सिंह ठाकुर से लेते हैं जोकि नेशनल मेडलिस्ट है। अभिजीत का सपना देश का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करना है। अभिजीत सिरमौर जिला के सराहां मलाणा से संबंध रखते है। अभिजीत राष्ट्रीय स्तर पर जीतने के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं। अभिजीत की माता उन्हें खेल के लिए बेहद प्रोत्साहित करती है और उनका परिवार अभिजीत का पग पग पर मार्ग दर्शन करता है।