आधार सर्वर डाउन, उपभोक्ताओं को डिपुओं में नहीं मिल रहा राशन

घंटो बंद रहता है सर्वर,परेशान हुए उपभोक्ता

राशन डिपो में पीओएस का सर्वर डाउन होने के कारण जिले में उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा था। परंतु इन दिनों आधार का सर्वर डाउन होने की वजह से भी उपभोक्ता खासे परेशान हो रहे हैं।
सरकारी उचित मूल्य की दुकानों में कार्ड धारकों को 10दिनों से परेशान होना पड़ रहा है। सर्वर डाउन होने की वजह से पीओएस मशीन में उनके अंगूठे का निशान स्कैन नहीं हो रहा है। इस कारण लोगों में रोष है।
सर्वर डाउन होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिक परेशानी हो रही है जो दैनिक कार्य छोड़ डिपो में पहुंच रहे हैं। वहां पर सर्वर डाउन होने के कारण उनको बिना सामान लिए घर लौटना पड़ रहा है। राशन डिपो में खाद्यान्न वितरण की ऑनलाइन व्यवस्था साल भर बाद भी पटरी पर नहीं आ सकी है। खाद्य विभाग द्वारा नगरीय और ग्रामीण इलाकों में खाद्यान्न वितरण का कार्य पीओएस मशीन से करवाया जा रहा हैं। 10 दिन से जिले भर की राशन दुकानों में आधार सर्वर ना चलने के कारण उपभोक्ताओं को राशन वितरण नहीं हो पा रहा है

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि सरकारी खाद्य डिपो में लगी मशीनें बीएसएनएल के सर्वर से कार्य करती हैं। इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसे अब हल कर दिया गया है परंतु इन दिनों आधार का सर्वर डाउन होने के चलते उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा
उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सर्वर ठीक हो जाएगा। उसके बाद राशन वितरण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने के अपील की है।