परवाणू, 11 मई 2025: कसौली तहसील के अंतर्गत परवाणू निवासी एक शिकायतकर्ता ने 11 मई को थाना परवाणू में एक गंभीर शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, दिनांक 10 मई 2025 को उन्होंने “परवाणू की आवाज” नामक फेसबुक पेज पर एक वीडियो देखा, जिसमें एक युवक सार्वजनिक स्थान पर पिस्टल से हवा में फायर करता नजर आया।
वीडियो में जिस स्थान पर युवक खड़ा था, वह परवाणू के चक्की मोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट का क्षेत्र प्रतीत हो रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस प्रकार सार्वजनिक स्थान पर गोली चलाकर युवक ने वहां मौजूद लोगों की जान को खतरे में डाला है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना परवाणू में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान तथा उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई जानकारी या वीडियो हो, तो वह आगे आकर पुलिस की सहायता करें।