सोलन: सुप्रसिद्ध शूलिनी माता मंदिर में आज दूसरा और तीसरा नवरात्रा एक साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर ही भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। आस्था और श्रद्धा से ओतप्रोत भक्तों ने लंबी कतारों में खड़े होकर माता शूलिनी के दर्शन किए और अपने मंगल भविष्य की कामना की। ज्योत जलाकर, हाथ जोड़कर और श्रद्धा से सिर झुकाकर भक्तों ने मां के चरणों में अपनी प्रार्थनाएं अर्पित कीं।सोलन शहरवासियों की माता शूलिनी में गहरी आस्था है। उन्हें दुर्गा स्वरूप अपनी कुल देवी मानने वाले भक्तों का विश्वास है कि माता की असीम कृपा के कारण ही सोलन शहर पर कोई आपदा नहीं आई और यहां के लोग निरंतर तरक्की कर रहे हैं। नवरात्रों की इस पावन बेला में शूलिनी मंदिर भक्ति, ऊर्जा और दिव्यता से सराबोर हो गया है। भक्तों की अटूट श्रद्धा ने इस पर्व को और भी खास बना दिया है, जिससे सोलन शहर धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र बना हुआ है।मंदिर में माथा टेकने आई महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे नौ दिनों तक व्रत रखेंगी और हर दिन मंदिर में आकर भजन-कीर्तन करेंगी। उन्होंने बताया कि आज दूसरा और तीसरा नवरात्रा एक साथ है। वहीँ अष्टमी और नौवीं भी एक साथ आ रही है। उन्होंने कहा कि आज वह मंदिर अपने मंगल भविष्य की कामना करने के लिए आई है। और वह सौभाग्यवान यही कि वह माता शूलिनी की नगरी में रहती है। बाइट महिलाऐं