सोलन, 7 अप्रैल 2025:
पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पुराने अपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 520 नशीली टेबलेट्स बरामद की गई हैं, जिन्हें वह सूटकेस में छुपाकर ले जा रहा था।
पुलिस टीम सोलन शहर के ठोडो ग्राउंड के पास गश्त कर रही थी, तभी गांधी मोहल्ला, चौक बाजार सोलन निवासी मुकेश कुमार उर्फ तोई (उम्र 33 वर्ष) पुलिस को हाथ में सूटकेस उठाए संदिग्ध अवस्था में नजर आया। आरोपी पहले भी चोरी और अन्य अपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिस पर शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई।
जांच के दौरान जब सूटकेस खोला गया तो उसमें 520 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स बरामद हुईं। जब पुलिस ने उससे इन दवाइयों का वैध लाइसेंस या दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। बरामद की गई दवाइयां Drug & Cosmetic Act के तहत प्रतिबंधित पाई गईं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 18, Drug & Cosmetic Act के तहत मामला दर्ज किया है। उसे बरामद दवाइयों सहित ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया गया है।
🔎 पुराना अपराधी निकला आरोपी
जांच में पता चला कि मुकेश कुमार उर्फ तोई के खिलाफ पुलिस थाना सदर सोलन में चोरी से संबंधित चार मामले दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त उसके खिलाफ नशीली दवाइयों से जुड़े अन्य आपराधिक मामले भी पहले से पंजीकृत हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।