हिमाचल के चम्बा में अनोखा रिश्ता, सलूणी के युवक ने बांग्लादेश की युवती से रचाई शादी

A unique relationship in Chamba, Himachal Pradesh: A young man from Salooni married a woman from Bangladesh.

(Subhash Mahajan ) हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में इन दिनों एक ऐसी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। चम्बा की सलूणी तहसील की चकोतर पंचायत निवासी मोनू सूर्यवंशी उर्फ खेमराज का विवाह बांग्लादेश की राजधानी ढाका की रहने वाली युवती मौ के साथ संपन्न हुआ है। सरहदों से परे बने इस रिश्ते ने इलाके में खासा आकर्षण पैदा किया है।

शादी के लिए मोनू और मौ विशेष रूप से चम्बा पहुंचे, जहां दोनों परिवारों की मौजूदगी में विवाह समारोह आयोजित किया गया। हैरानी की बात यह रही कि अलग-अलग देशों से होने के बावजूद दोनों परिवारों के बीच अपनापन और खुशी साफ नजर आई। विवाह पूरी तरह भारतीय पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी को देखने और इस अनोखी शादी का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। क्षेत्र में यह विवाह अब चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग इसे प्यार और भरोसे की मिसाल बताते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *