सोलन। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन में 19 व 20 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में आर.आर. सिक्योरिटी सर्विसेज सोलन के मैनेजिंग डायरेक्टर और महाविद्यालय के पूर्व छात्र संतराम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने वर्ष 2006 में इसी कॉलेज से शास्त्री की शिक्षा पूर्ण की थी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश चंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि पहले दिन 100, 200, 400, 800 और 1600 मीटर दौड़ सहित वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन स्पर्धाओं में शास्त्री अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि द्वितीय और प्रथम वर्ष के विद्यार्थी उपविजेता रहे। उन्होंने बताया कि आज बैडमिंटन, कैरम और चेस की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिससे छात्रों के शारीरिक के साथ मानसिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
मुख्य अतिथि संतराम शर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, सकारात्मक संगति अपनाने और गुरुजनों व अभिभावकों का सम्मान करने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय की प्रगति और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।