कसौली उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मंडेसर में नव चेतना युवा मंडल दांवटा द्वारा दो दिवसीय मेले का समापन हुआ

A two-day fair was concluded by Nav Chetna Yuva Mandal Daonta in Gram Panchayat Mandesar under Kasauli sub-division.

कसौली उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मंडेसर में नव चेतना युवा मंडल दांवटा द्वारा दो दिवसीय मेले का समापन हुआ।इस मेले का आयोजन नव चेतना युवा मंडल दांवटा द्वारा हर वर्ष करवाया जाता है। इस मेले का शुभारंभ मंडेसर के ग्राम पंचायत प्रधान नीलम कुमारी द्वारा किया गया। मेले के मुख्यातिथि सीपीएस व दून के विधायक रामकुमार चौधरी और राणा अरुण सेन व प्रेमचंद ठाकुर, दाड़वा के प्रधान रमेश चंद और कुठार के प्रधान कैलाश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मेले का मुख्य आकर्षण कबड्डी, वालीबाल,मटका फोड़ प्रतियोगिता और संस्कृति कार्यक्रम रहे। मुख्यातिथि द्वारा विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संबोधन करते हुए मुख्यातिथि सीपीएस व दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि मेले, किसी समुदाय की सांस्कृतिक विरासत की जीवंत अभिव्यक्ति होते हैं. ये मेले, हमारी संस्कृति से जुड़े मूल्यों और भावनाओं को व्यक्त करने का एक माध्यम हैं