कल सोलन नगर निगम का फिर से हाउस आयोजित होने जा रहा है। इसमें बहुत सी महत्वपूर्ण मदों पर चर्चा की जानी है। यह जानकारी नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि सोलन शहर में विकास के कार्य किसी भी सूरत में बाधित न हो इसके लिए नगर निगम के अधिकारी और प्रतिनिधि तत्पर है। यही वजह है कि अब हर माह नगर निगम का हाउस आयोजित किया जाएगा और विकास के कार्यो पर चर्चा की जाएगी। साथ में सोलन के विकास की रणनीति भी तैयार की जाएगी।
अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने बताया कि कल जो आम बैठक आयोजित होनी है इस में सभी प्रतिनिधि भाग लेने जा रहे है। वहीँ सोलन शहर में कूड़े की समस्या को लेकर भी विस्तार में चर्चा की जाएगी। ताकि कूड़े का निष्पादन ठीक से हो और शहर में किसी भी सूरत में गंदगी न फ़ैल पाए। वही शहर से कूड़ा किन दरों पर उठाना है और उसके निष्पादन पर कितना खर्च करना है। इसको लेकर चर्चा की जाएगी। .वहीँ शहर में बनने जा रही पार्किंग और अन्य विकास के मुद्दों पर भी चर्चा होगी।