सोलन के आईटीआई के समीप स्थित पार्किंग में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक खड़ी कार के अंदर सांप घुस गया। कार चालक ने जैसे ही कार में बैठने का प्रयास किया, उसने सांप को अंदर जाते देखा और घबरा गया। स्थिति को गंभीर समझते हुए चालक ने तुरंत समाजसेवी स्नेक रेस्क्यू टीम के दिलीप और दिव्यांशु को बुलाया। टीम मौके पर पहुंची और कार में छुपे सांप को ढूंढना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद टीम के सदस्य दिलीप ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को उसकी पूंछ से पकड़कर कार से बाहर निकाला और सुरक्षित रूप से एक डिब्बे में बंद किया। इस राहतपूर्ण पल के बाद चालक ने चैन की सांस ली। बता दें कि यह समाजसेवी स्नेक कैचर्स टीम वर्षों से सोलन क्षेत्र में सक्रिय है और अब तक कई सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ चुकी है, जिससे लोगों को सांप के डर से राहत मिल रही है।