लोगों के उड़े होश सोलन के लवीघाट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कार के अंदर अचानक एक खौफनाक लंबा सांप घुस आया। कार चालक के होश उड़ गए और हिम्मत कर के उसने कई बार सांप को निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। इस भयावह स्थिति में स्नेक रेस्क्यू एक्सपर्ट दिलीप रघुवंशी और दिव्यांशु की समाजसेवी टीम को बुलाया गया। टीम ने पहले कार का गहराई से मुआयना किया और फिर एक समझदारी भरा फैसला लेते हुए कार को एक वाशिंग सेंटर ले जाने का फैंसला किया । जब कार को खोल कर देखा गया तो सबकी रूह कांप उठी सांप कार के इंजन के पास गहराई में छुपा हुआ था।यह सांप न केवल अत्यधिक लंबा था, बल्कि बेहद फुर्तीला भी। लेकिन दिलीप रघुवंशी के हौंसले इससे कहीं ज्यादा मजबूत निकले। उन्होंने बिना डरे सांप को पूंछ से पकड़ा और बेहद सतर्कता से उसे डिब्बे में बंद कर दिया। इस रेस्क्यू ओपरेशन के दौरान आसपास जमा भीड़ दंग रह गई क्योंकि सांप की लंबाई बेहद अधिक थी ।इस बहादुरी भरे प्रयास के पीछे कोई लालच नहीं, केवल समाज सेवा की भावना है। दिलीप रघुवंशी और दिव्यांशु की टीम सोलन क्षेत्र में निशुल्क स्नेक रेस्क्यू सेवा दे रही है, ताकि किसी को जानवरों या इंसानों को नुकसान ना पहुंचे।