आज बदलते समय के साथ महिलाएं घरेलू काम के साथ आत्मनिर्भर होकर समाज में अपना योगदान दे रही है इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह द्वारा उत्पादित सामान की हिम ईरा प्रदर्शनी एवं बिक्री दुकान विकास खंड धर्मपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोट में लगाई गई।
मीडिया से बात करते हुए स्वयं मंगल सहायता समूह की प्रधान गीता ठाकुर और सदस्य उर्मिला कौंडल ने बताया कि यहां प्रदर्शनी समूह द्वारा सप्ताह में एक बार लगाई जाती है। जिसमें समूह द्वारा स्वयं बनाएंगे सामान की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें रक्षाबंधन के लिए राखी,आचार,पॉपकॉर्न,कैंडी, हल्दी इत्यादि रखे गए।