सोलन में विश्वविद्यालयों के छात्रों को नशे की सप्लाई की साजिश नाकाम, डग्शाई पुलिस ने 19 वर्षीय युवक को चिट्टे सहित दबोचा

A plot to supply drugs to university students in Solan has been foiled; Dagshai police arrested a 19-year-old man with heroin.

नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत डग्शाई पुलिस चौकी की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कॉलेज छात्रों को चिट्टा सप्लाई करने की साजिश को नाकाम कर दिया है। दिनांक 17-12-2025 को पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए रवाना थी। इसी दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि केतन राव नामक युवक पंचकुला से भारी मात्रा में चिट्टा/हेरोइन लेकर आया है और इसे एमएमएम एंड सीएच (MMM&CH) में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने की फिराक में है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर काबू किया। पूछताछ में आरोपी की पहचान केतन राव पुत्र श्री प्रकाश चाँद, निवासी सुंदर नगर, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश), उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 3.44 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया।

इस मामले में पुलिस थाना धर्मपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि युवाओं को नशे के जाल में फंसाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *