यह हादसा उस समय हुआ जब पिकअप चायल से कंडाघाट की तरफ आ रही थी तो जैसे पिकअप साधुपुल से एक मोड़ आगे पहुँची तो वैसे ही पिकअप सड़क के किनारे लगे पैराफिट को तोड़ कर नीचे अश्वनी खड्ड में जा गिरी। इसमें दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है इनमें एक का नाम नितेश है जबकि दूसरे का नाम धन बहादुर है दोनों का उपचार कंडाघाट अस्पताल के किया जा रहा है वही कंडाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।