‘वंदे मातरम’ गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोलन में पुलिस विभाग की ओर से एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। इस मौके पर सोलन में पुलिस बैंड द्वारा विशेष प्रस्तुति देकर देशभक्ति की अलख जगाई गई। कार्यक्रम के दौरान जब ‘वंदे मातरम’ की धुन गूंजी तो माहौल राष्ट्रप्रेम से सराबोर हो गया।इस कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश भर में पुलिस बैंड के माध्यम से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य ऐतिहासिक और राष्ट्रप्रेरक गीत ‘वंदे मातरम’ की महत्ता को विशेष रूप से युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है।डीएसपी अशोक चौहान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्येक भारतीय नागरिक के मन में देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुत ‘वंदे मातरम’ की धुन ने श्रोताओं में देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना जागृत की।पुलिस मुख्यालय द्वारा तय शेड्यूल के तहत पुलिस बैंड प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर यह प्रस्तुति दे रहा है। सोलन में आयोजित यह विशेष कार्यक्रम लगभग आधे घंटे तक चला, जिसे स्थानीय लोगों ने काफी सराहा और उत्साहपूर्वक देखा।