बी एल सेंट्रल पब्लिक स्कूल शांमती सोलन में 12/7/2025 को शिक्षा के क्षेत्र में गुणवता और नवाचार को बढ़ावा देने हेतु केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन कुशल प्रशिक्षक सीबीएसई स्कूल की अध्यापिका श्रीमती पूजा कक्कड़ जी जो कि कुरुक्षेत्र से आई थी दोबारा किया गया। जिन्होंने शिक्षकों को छात्र के जीवन में नैतिक शिक्षा का क्या महत्व है ?के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए ।इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों को बाल केंद्रित शिक्षण पद्धतियो,समावेशी शिक्षा ,मूल्यांकन पद्धतियों एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि हमारी कक्षा का वातावरण बाल केंद्रित होना चाहिए व रचनात्मक गतिविधियों से परिपूर्ण होना चाहिए।
अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा भाटिया द्वारा रिसोर्स पर्सन श्रीमती पूजा कक्कड़ व अध्यापक गण का धन्यवाद करते हुए कार्यशाला का समापन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को 21वीं सदी की आवश्यकता के अनुसार तैयार करना है ।यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक रहा व सीबीएसई द्वारा ऐसी कार्यशाला भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगी ।