जंगल में नग्न अवस्था में मिला नवजात शिशु, महिला की ममता ने बचाई जान
सोलन जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इमरोज़ थाना को सूचना मिली कि स्लोगड़ा बस्ती के पास एक नवजात शिशु नग्न अवस्था में लावारिस हालत में पड़ा मिला। जैसे ही यह खबर फैली, इलाके में सनसनी मच गई।
शिकायतकर्ता श्रीमती संतोष, जो गांव सालोखड़ा बस्ती की निवासी हैं, ने बताया कि जब वह सुबह करीब 4:00 बजे कपड़े धोने के लिए पानी की बॉडी के पास गई, तो उसने एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी। पास जाकर देखा तो नवजात बच्चा नग्न अवस्था में पड़ा था। मानवीय संवेदना दिखाते हुए उन्होंने तुरंत बच्चे को गोद में उठाया और अपने भाई के साथ सोलन अस्पताल लेकर गईं।
इस घटना की सूचना मिलते ही महिला थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने श्रीमती संतोष का बयान धारा 171 के तहत दर्ज किया और बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराकर एमएलसी हासिल कर ली है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि नवजात को वहां किसने और क्यों छोड़ा। यह अमानवीय कृत्य इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस क्रूरता पर आक्रोश जता रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।