लोकेशन: देहरा
रिपोर्ट: Barjeshwar Saki
बीती कल सुरजन सिंह पुत्र जुल्फी राम के घर पर चल रहे कार्यक्रम में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसमें सुरिंदर सिंह को धक्का लगा और वह खोलते हुए पानी की देग में गिर गया। इतने में खोलता हुआ पानी सुरजन सिंह के ऊपर भी पड़ा। आनन फानन में ग्राम पंचायत नारी के वॉर्ड पंच सुरिंदर सिंह उम्र 62 वर्ष, पुत्र अनंत राम को पहले उसके घर ले जाया गया। उसके बाद परिजन उसे पहले पंजाब के तलवाड़ा, फिर दसूहा ले गए। जहां डाक्टरों ने सुरिंदर कुमार को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस इस घटना को हत्या के रुप में देख रही है। डीसीपी देहरा अनिल कुमार ने घटना की पुष्टि की है।
पुलिस थाना देहरा की चौकी संसारपुर टेरेस के अंतर्गत ग्राम पंचायत नारी जुल्फी राम के घर प्रोग्राम चला हुआ था व लोग खाना खाने व खाकर आ जा रहे थे । शाम करीब चार बजे बातों बातों में सूरजन सिंह सुपुत्र जुल्फी राम उम्र करीब 35 बर्ष की अपने ही घर आये तिलक राज उम्र करीब 73 बर्ष से कहासुनी हो गई । कहासुनी के दौरान सूरजन सिंह ने तिलकराज को धक्का मार दिया । वहीं मौके पर मौजूद वार्ड मेम्बर सुरिन्द्र सिंह सुपुत्र अनंतराम उम्र करीब 62 बर्ष ने सूरजन को हाथापाई ना करने को कहा व इस बात को लेकर सूरजन सिंह व सुरिन्द्र सिंह में कहासुनी हो गई व कहासुनी के बाद दोनों में झड़प हो गई व इस झड़प में सुरिन्द्र सिंह पानी के खौलते पतीले में गिर गया । वहीं इस दौरान सूरजन के हाथ भी थोडे जल गये ।
पानी के खौलते पतीले में पडने से सुरिन्द्र सिंह का काफी शरीर झुलस गया । वहीं स्थानीय लोगों व परिवार की सहयोग से सुरिन्द्र सिंह को तुरंत अमृतसर मेडिकल कालेज ले गये ।
वहीं आज सुबह सुरिन्द्र सिंह ने अस्पताल में सुबह अन्तिम सांस ली व बीच बचाव करना उनकी मौत का कारण बना ।
वहीं मंगलवार को संसारपुर टैरस पुलिस चौकी इंचार्ज एस.आई संजय शर्मा ने लोगों के ब्यान लिए । वहीं पुलिस के हेड कांस्टेबल सुशील डढवाल ने अमृतसर अस्पताल जाकर शव को कब्जे में ले लिया । वहीं इस दौरान मौके पर पहुंचकर फारैंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए ।