सोलन। लायंस क्लब सोलन ने महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी कुमारहट्टी और एमएमयू मेडिकल कॉलेज के सहयोग से आज एक भव्य मेगा मेडिकल एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों की जांच की और स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। डिस्ट्रिक्ट जीएमटी कोऑर्डिनेटर लायन कमल विग ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल हमेशा सामुदायिक सेवा के लिए अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों की दहलीज तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना और जन-जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने यह भी कहा कि सोलन की जनता का सहयोग हमेशा सराहनीय रहा है।
लायंस क्लब सोलन के सदस्य और डिस्ट्रिक्ट चीफ सेक्रेटरी हेल्थ डॉ. अशोक हांडा ने बताया कि क्लब द्वारा पूरे वर्ष ऐसे सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आज के मेगा शिविर में कार्डियोलॉजी, नेत्र रोग, ईएनटी, स्त्री रोग और त्वचा रोग विभागों के विशेषज्ञ मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। डॉ. हांडा ने खासकर बुजुर्गों से अपील की कि ठंड बढ़ने के कारण वे सावधानी बरतें और बाहर निकलते समय ऊनी कपड़े, टोपी और दस्ताने अवश्य पहनें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।