राज्यस्तरीय शूलिनी मेले को लेकर बैठक हुई आयोजित, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने की अध्यक्षता

– मंत्री बोले – मेले में स्वच्छता का रखा जाएगा विशेष ध्यान, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए NCC और NSS के स्वयंसेवक देंगे अपनी सेवाएं

– मेले में हिमाचली कलाकारों को मिलेगा मंच, खेल गतिविधियों को लेकर कुछ दिन पूर्व करवाने पर हुई चर्चा

बाइट – स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश, धनीराम शांडिल

मंगलवार को डीसी कार्यालय सोलन में राज्यस्तरीय माता शूलिनी मेले के आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल की विशिष्ट संस्कृति यहां की उच्च परंपराओं में निहित है और परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ संस्कृति का संरक्षण हम सभी का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी माता शूलिनी को समर्पित शूलिनी मेला पड़ोसी जिलों और देश-विदेश में अपनी विशेषता के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि 20 से 22 जून तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शूलिनी मेले को लेकर आज प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं की से बेहतर तरीके से बनाया जाए।

उनका कहा कि मेले के दौरान तहबाजारियों के कारण अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है इसके लिए तहबाज़ारियों का पंजीकरण भी मेले के दौरान किया जाएगा।

वहीं तीन दिनों तक चलने वाले भंडारे को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने भोजन का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि सोलन शहर में सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा इसके लिए सफाई कर्मियों और स्वयंसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

इसी के साथ मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवियों की सहायता ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि हिमाचल के कलाकारों को राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में मंच मिले इसको लेकर कार्य किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि मेले में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि मेले के दौरान आयोजित होने वाली खेल गतिविधियां मेले से कुछ दिन पूर्व आयोजित हो ताकि जगह की कमी पेश न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *