कूड़ा ना उठाने को लेकर गड़खल व्यापार मंडल पंचायत प्रतिनिधियों के बीच में हुई मीटिंग।

A meeting was held between Gadkhal Vyapar Mandal Panchayat representatives regarding not collecting garbage.

गड़खल बाजार में कुछ दिनों से कूड़ा ना उठाने की वजह से आज गड़खल व्यापार मंडल व गड़खल सनावर पंचायत प्रतिनिधियों के बीच में हुई मीटिंग।

गड़खल व्यापार मंडल के सदस्य कपिल बेहल और हरीश ने बताया कि पहले कूड़े को उठाने के लिए जो शुल्क उनसे लिया जाता था उसमें अब पंचायत द्वारा वृद्धि की गई है जिसको‌ लेकर आज मीटिंग में उनकी यह मांग रही की सभी दुकानों का एक अलग स्लैब बनाया जाए जिसमें छोटे दुकानदार और सब्जी वाले मिठाई वाले और जो होटल और होमस्टे है उसके आधार पर उनसे शुल्क लिया जाए।

वही गड़खल सनावर पंचायत की प्रधान मोना ने बताया कि पंचायत की जो डंपिंग साइट थी उसे एनजीटी और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा पहले ही बंद कर दिया गया है जिस कारण अब उन्हें कूड़े को पिंजोर पंचकूला की डंपिंग साइट पर देना होता है जहां पर उन्हें पहले की अपेक्षा अधिक शुल्क देय करना पड़ता है। जिस कारण पंचायत द्वारा कूड़ा उठाने के शुल्क में वृद्धि की गई है।