सोलन: शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उससे जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ‘हमारी आकांक्षा ट्रस्ट’ द्वारा एक व्यापक नसबंदी महाअभियान चलाया जा रहा है। ट्रस्ट की प्रतिनिधि प्रेरणा शर्मा ने बताया कि संस्था पिछले सात वर्षों से सोलन में आवारा कुत्तों की देखभाल और संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। पिछले महीने शुरू किए गए इस विशेष नसबंदी कार्यक्रम का यह चौथा सप्ताह है, जिसमें उल्लेखनीय सफलता मिली है। प्रेरणा शर्मा के अनुसार, अभियान के तहत एक ही दिन में 24 आवारा कुत्तों की सफल नसबंदी की गई है, जो सोलन के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा प्रयास है। इससे पहले छोटे स्तर पर कैंप लगाए जाते थे, लेकिन अब बड़े पैमाने पर योजनाबद्ध तरीके से ऑपरेशन किए जा रहे हैं।प्रेरणा शर्मा ने सोलन वासियों से अपील की कि वे केवल कुत्तों के काटने की शिकायतें दर्ज कराने तक सीमित न रहें, बल्कि समाधान का हिस्सा बनें। लोग अपने वार्ड और कॉलोनियों में मौजूद नर या मादा कुत्तों की जानकारी ट्रस्ट को दें ताकि उन्हें पकड़कर नसबंदी की जा सके। साथ ही, कुत्तों के लिए अंडे, दूध और ब्रेड जैसे भोजन दान करने का भी आग्रह किया गया है।इस अभियान में नगर निगम सोलन और प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। नगर निगम आयुक्त द्वारा कुत्तों के लिए 10 नए पिंजरे उपलब्ध कराए गए हैं। प्रेरणा शर्मा ने पशुपालन विभाग, डॉ. खिमटा, उनकी मेडिकल टीम और सफाई कर्मचारियों का आभार जताया। उन्होंने पशु क्रूरता के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि बेजुबानों के साथ हिंसा करना पाप है और शहरवासियों से मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की अपील की