सोलन। जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल के तहत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में आज नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. योगेश गुप्ता ने बताया कि इस कार्यशाला में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स, सुपरवाइजर और हेल्थ वर्कर्स सहित कुल 31 स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।डॉ. गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों को टीबी मरीजों की पहचान, व्यवहार, निदान और इलाज से जुड़ी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देना था। उन्हें इस बात के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया कि किसी भी संदिग्ध मरीज की पहचान छूट न जाए और टीबी मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।डॉ. योगेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को यह भी समझाया गया कि टीबी मरीजों के साथ सहानुभूति व संवेदना रखना कितना आवश्यक है, ताकि वे इलाज समय पर पूरा कर सकें। प्रोग्राम की गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।जिले के आंकड़ों की जानकारी देते हुए डॉ. योगेश गुप्ता ने बताया कि सोलन जिले में हर साल लगभग 2000 टीबी मरीज सामने आते हैं और विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि सभी मरीजों को सही समय पर दवा, निगरानी और उपचार उपलब्ध हो।