स्वतंत्रता दिवस से पहले देश में शहीदों के सम्मान के लिए विशेष अभियान मेरी माटी मेरा देश शुरू किया जा रहा है इस कार्यक्रम के तहत देश भर में अमर बलिदानी ओं की याद में कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे देश भर में एक कलश यात्रा निकाली जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में कहा था कि देश में अमृत महोत्सव की गूंज के बीच एक बड़े अभियान की शुरुआत की जाएगी इस अभियान के तहत देश के गांव-गांव के कोने-कोने से 7500कलशों में मिट्टी लेकर यात्राएं दिल्ली पहुंचेगी जिससे नेशनल वॉर मेमोरियल और अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा और यह अभियान एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतिक बनेगा ।
नेहरू युवा केंद्र सोलन में एपीएल के पद पर तैनात अनुराग का कहना है कि नेहरू युवा केंद्र सोलन के द्वारा यह कार्यक्रम 9 अगस्त 2023 से जिला भर की प्रत्येक पंचायत में आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ वीरों को सम्मानित करना ध्वजारोहण कार्यक्रम आदि आयोजित होंगे जिसमें उस पंचायत के वीरों के नामों को चिन्हित किया जाएगा इस कार्यक्रम के साथ-साथ प्रत्येक पंचायत समिति से मिट्टी एकत्रित की जाएगी और उसे ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम एक कलश में रखकर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में ले जाएंगे तत्पश्चात सभी जिलों से एकत्र हुई मिट्टी को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाएगा ।
अनुराग का कहना है कि यह कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त 2023 तक पंचायत स्तर पर तथा 16 अगस्त से 20 अगस्त तक ब्लॉक स्तर और उसके बाद 27 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक राज्य स्तर दिल्ली में आयोजित होगा।