चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे पर बीती रात को एचआरटीसी बस पर पहाड़ी से एक बहुत बड़ी चट्टान आकर टकरा गई

A huge rock came down from the hill and hit an HRTC bus on the Chandigarh-Manali National Highway last night.

चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे पर बीती रात 9 मील के समीप एचआरटीसी की चलती बस पर पहाड़ी से एक बहुत बड़ी चट्टान आकर टकरा गई। गनीमत यह रही कि इस चट्टान का एक कोना बस के अगले हिस्से से टकराया, यदि यह चट्टान पूरी बस पर गिर जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। इस हादसे में बस में सवार 2 से 3 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार केलांग डिपो की यह बस मनाली से शिमला जा रही थी। रात करीब साढ़े 11 बजे जब यह बस 9 मील के समीप पहुंची तो उस समय भारी बारिश हो रही थी। 9 मील के समीप पहले ही स्लाइडिंग प्वाइंट है जिस कारण यहां ऐसे हादसे होते रहते हैं। जैसे ही यह बस इस स्लाइडिंग प्वाइंट के पास पहुंची तो पहाड़ी से एक बहुत बड़ी चट्टान नीचे लुढ़कती हुई आई और और उसका एक कोना बस के अगले हिस्से से जा टकराया। हादसे के समय बस में काफी सवारियां मौजूद थी जिसमें से आगे की तरफ बैठे 2 से 3 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद निगम की दूसरी बस के माध्यम से रात को ही शिमला भेज दिया गया है। इस कारण यहां रात को करीब एक घंटे तक हाईवे बाधित रहा लेकिन उसे रात को ही बहाल कर दिया गया था।