आगामी 11 दिसंबर को प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

A huge program is being organized on the completion of two years of the state government on 11th December.

आगामी 11 दिसंबर को प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बिलासपुर आयेंगे। उनके माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को उजागर किया जाएगा। साथ ही बिलासपुर की कई वर्षों की मांगों को पूरा किया जाएगा। यह जानकारी हिमाचल कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने मंगलवार को बिलासपुर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि भाजपा जिला में हो रहे विकास को पचा नहीं पा रही है। भाजपा के सदर विधायक त्रिलोक जमवाल ने सदर के विकास में रोड़ा अटकाने का काम किया है। वह पहले विधायक हैं जिन्होंने दो सालों में विधायक प्राथमिकता में न कोई पानी, सिंचाई और न कोई सड़क की स्कीम दी।उनको विधायक प्राथमिकता के बारे में ही कोई जानकारी नहीं है। बंबर ठाकुर ने कहा कि यहां के बेरी दड़ोला पुल के निर्माण को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पूर्व में बार बार कहते थे कि जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। यहां मेले के समापन पर इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। लेकिन दो बार केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भी उन्होंने इस पुल के निर्माण के लिए कुछ नहीं किया। अब सीएम ने आश्वासन दिया है बिलासपुर की सभी लंबी डिमांड्स पूरी होंगी।